गुवाहाटी में पुलिस ने उल्फा के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से आरडीएक्स भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि उत्तम दास उर्फ रणजीत डेका को आईओसी के रिफाइनरी के पास पकड़ा गया. दरअसल इलाके में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने जब दास को रुकने के लिए कहा तो वो भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा.
पुलिस को दास के पास से एक किलो आरडीएक्स और कुछ लोहे के सामान बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार उग्रवादी ने रिफाइनरी और आसपास के इलाके में विस्फोट करने की साजिश रची थी. लेकिन ऐसा करने से पहले ही वो पकड़ा गया. फिलहाल रिफाइनरी के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.