उल्फा (इंडिपेंडेंट) ने गुरुवार को दावा किया कि डॉ. अभिजीत असोम उसके प्रमुख हैं. संगठन ने उन खबरों को खारिज किया, जिसमें डॉ. मुकुल हजारिका को प्रमुख बताया गया है.
उल्फा (आई) के प्रचार विभाग के सहायक सचिव ‘कैप्टन’ अरुणोदय असोम ने एक ईमेल में कहा कि हमें जानकारी मिली है कि हमारे प्रमुख के बारे में असम में मीडिया के एक हिस्से में भ्रम पैदा किया गया है.
असोम ने कहा, 'हम यह स्पष्ट करते हैं कि डॉ. अभिजीत असोम हमारे यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (इंडिपेंटेंड) के प्रमुख हैं.' उन्होंने कहा कि असम के लोगों के साथ हम जानते हैं कि डॉ. मुकुल हजारिका 'असम वॉच' नामक संगठन के साथ मानवाधिकार की रक्षा के लिए काम करते हैं.
इसके पहले की खबरों में कहा गया था कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उल्फा (आई) के प्रमुख अभिजीत असोम उर्फ मुकुल हजारिका को मध्य असम के नौगांव जिले में कारारीगांव स्थित उनके निवास पर समन जारी किया गया है.
-इनपुट भाषा से