बागी शत्रुघ्न सिन्हा की बयानबाजी से नाराज भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन्हें बयानबाजी से बचने की नसीहत दी है. पार्टी नेता उमा भारती ने तो उनकी तुलना कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह से करते हुए कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.
बागी शत्रुघ्न सिन्हा को सीपी ठाकुर की दो टूक- छोड़ दें पार्टी, फर्क नहीं पड़ता
शत्रुघ्न सिन्हा के बयान पर उमा भारती ने कहा, 'उनके बयान को गंभीरता से नहीं लिया जा सकता. पार्टी की अनुशासनत्मक इकाई इस बयान पर विचार करेगी.'
पटना साहिब से सांसद इस बॉलीवुड अभिनेता पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'शत्रुघ्न सिन्हा और दिग्विजय सिंह एक जैसे हैं. उनकी बातों को नजरअंदाज करना चाहिए. इन बयानों को तूल ना देना ही उनके लिए सजा होगी.'
वहीं, पार्टी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'पार्टी चाहती है कि सभी नेता अनुशासन में रहें. उन्हें अपने विचार पार्टी मंच पर रखना चाहिए. जहां तक बात पीएम की है तो वो बीजेपी का ही होगा.'
गौरतलब है कि मंगलवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया था, और कहा था कि उनकी क्षमता पर कोई सवाल नहीं उठता. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था, 'नीतीश कुमार ने बिहार में अच्छा काम किया है. वे प्रधानमंत्री पद के योग्य हैं. उनकी क्षमता पर सवाल नहीं उठता.' इसके बाद बुधवार को बिहार बीजेपी के नेता सीपी ठाकुर ने उनपर सीधा हमला बोला. सीपी ठाकुर ने तो शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी छोड़ने की नसीहत भी दे डाली. उन्होंने कहा, 'शत्रुघ्न सिन्हा के बयान से पार्टी को नुकसान हो रहा है. यह अनुशासनहीनता है. पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.'
उन्होंने कहा, 'अगर शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी छोड़ना चाहते हैं तो हम उन्हें नहीं रोकेंगे. उनके जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा.'
गौर करने वाली बात है जब मंगलवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश की तारीफ में कसीदे पढ़े तो जवाब में नीतीश कुमार ने उन्हें बड़ा भाई करार दिया. इसके बाद जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने तो शत्रुघ्न सिन्हा को बीजेपी छोड़ अपनी पार्टी में आने का खुला निमंत्रण दे डाला था. हालांकि, अगर-मगर लगाकर इसे सियासी बयानबाजी में जरूर तब्दील कर दिया.