scorecardresearch
 

उमा भारती पर पैसे देकर वोटर्स को लुभाने का आरोप

भारतीय जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष और मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी उमा भारती पर पैसे देकर वोटरों को लुभाने का आरोप लगाया गया है.

Advertisement
X

भारतीय जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष और मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी उमा भारती पर पैसे देकर वोटरों को लुभाने का आरोप लगाया गया है. यह शिकायत क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी यादवेन्द्र सिंह ने निर्वाचन आयोग से की है.

यादवेन्द्र द्वारा आयोग को रविवार रात फैक्स पर भेजी शिकायत में कहा गया है कि उमा ने अपने भतीजे रज्जू के जरिए लार गांव के किशोरी रायकवार को मंदिर निर्माण के लिए 5 हजार रुपये का चेक और देवी सिंह को 10 हजार रुपये नकद की मदद दी.

उन्होंने कहा कि अपने पक्ष में वोट देने के लिए उमा ने वोटर्स को लुभाकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है जिसकी जांच कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

Advertisement
Advertisement