संत आसाराम पर नाबालिग से रेप करने का गंभीर आरोप लगा है. केस हुए 24 घंटे से ज्यादा होने को आए हैं, पर अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
हां, इस बीच सियासत जरूर शुरू हो गई है. बीजेपी नेता उमा भारती ने उन्हें निर्दोष बताया है. तो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि साधु-संतों को ऐसा आचरण करना ही नहीं चाहिए जिससे इस तरह की नौबत आए.
आसाराम का बचाव करते हुए उमा भारती ने ट्वीट किया, 'संत आसाराम बापू निर्दोष. सोनिया और राहुल गांधी के विरोध की उनको सजा मिली. कांग्रेसी राज्यों में उन पर झूठा केस दर्ज. संत उनके साथ हैं.'
अशोक गहलोत ने कहा, 'उन्होंने जोधपुर पुलिस को निर्देश दिए हैं कि निष्पक्ष जांच करें और सच्चाई के अनुसार कार्रवाई हो.'
आसाराम की गिरफ्तारी के मामले में कहा कि पुलिस तफ्तीश कर रही है और तफ्तीश के बाद ही कुछ भी तय होगा.
गहलोत ने आसाराम पर इशारों में निशाना साधते हुए कहा, 'मेरा मानना है कि साधु संतो को ऐसा आचरण करना हीं नही चाहिए जिससे इस तरह की नौबत आए. बहुत सारे साधु-संत हैं जो कभी विवादों में नही पड़ते. संत किसी भी धर्म के हों लेकिन इस तरह के विवाद से भक्तों को ठेस पहुंचती है.'