भारतीय जनशक्ति पार्टी की अध्यक्षा उमा भारती के साथ एक अनोखी घटना घटी. वह मंच से उस वक्त गिर पड़ीं. जब वो मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बरेली में भाषण देने मंच पर चढ़ी हीं थी.
इस घटना को उमा भारती ने उनके खिलाफ साजिश बताया है. यूं तो उमा भारती का वक्त आजकल ठीक नहीं चल रहा. जहां कदम रखती हैं, वहीं गिर जाती हैं. चाहे वह कोई सियासी चाल हो या फिर मंच पर आम भाषण के लिए उठाया गया कदम.