scorecardresearch
 

गंगा को चमकाएंगे हम: उमा भारती

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने आज कहा कि सरकार गंगा नदी के पुनरुद्धार के लिए ठोस योजना बनाने की प्रक्रिया में है और देश की अन्य नदियों की सफाई के लिए भी इन्हीं मानकों को लागू किया जाएगा.

Advertisement
X
उमा भारती
उमा भारती

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने आज कहा कि सरकार गंगा नदी के पुनरुद्धार के लिए ठोस योजना बनाने की प्रक्रिया में है और देश की अन्य नदियों की सफाई के लिए भी इन्हीं मानकों को लागू किया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि जिस तरह नरेंद्र मोदी देश के नेता हैं, उसी तरह गंगा नदियों में अग्रणी हैं. हम गंगा के पुनरुद्धार के लिए अपनाए मानकों को अन्य नदियों के लिए भी लागू करेंगे. एक ठोस योजना की कमी थी, जिस दिशा में प्रधानमंत्री ने संकेत दिया है. हम ठोस योजना तैयार करने की प्रक्रिया में हैं. सचिव भी इस दिशा में काम कर रहे हैं. वह गंगा संरक्षण पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन से इतर बात कर रहीं थीं.

नई सरकार के 30 दिन पूरे होने के संबंध में पूछे गए सवाल पर उमा ने कहा कि प्रधानमंत्री, उनकी मंत्रिपरिषद और सभी मंत्रालय पूरे तालमेल के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने 2019 के चुनाव में भी जबरदस्त जनादेश मिलने की उम्मीद जताई. मंत्री ने कहा कि भारत का गंगा पुनरुद्धार कार्यक्रम अन्य देशों के लिए मिसाल साबित होगा और हम विश्व को यह दिखाएंगे कि भारत में आस्था और विकास एक साथ चल सकते हैं.

Advertisement

नदियों को जोड़ने के बारे में कुछ पर्यावरणविदों द्वारा उठाई गई शंकाओं के संदर्भ में उमा ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वही नदियां जोड़ी जाएं, जिनसे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पंहुचे. उमा ने बताया कि गंगा पुनरुद्धार कार्यक्रम पर विचार के लिए 5 जुलाई को विशेषज्ञों, संतों, पर्यावरणविदों और सामाजिक संगठनों की बैठक बुलाई गई है.

उन्होंने यहां ‘भारत में नदियों के संरक्षण पर राष्ट्रीय गोष्ठी’ में मुख्य अतिथि के रूप में दिए अपने संबोधन में यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका मंत्रालय नदियों पर बिजली परियोजनाओं का विरोध नहीं करता है, लेकिन शर्त यह है कि इन नदियों का प्रवाह अवरुद्ध नहीं हो.

Advertisement
Advertisement