बदायूं में दो दलित बहनों के साथ गैंगरेप और उनकी हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि उनके बयान बलात्कारियों के हौसले बढ़ाते हैं.
उमा ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुलायम और उनके बेटे के बयान बलात्कारियों के हौसले ही बढ़ाते हैं.’ एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर जब एक पत्रकार ने सवाल किया था तो अखिलेश ने कहा था, ‘आपको तो कोई खतरा नहीं हुआ?’
पत्रकार ने बदायूं की घटना को लेकर और आजमगढ़ में सामने आई सामूहिक बलात्कार की एक अन्य घटना को लेकर सवाल पूछा था. आजमगढ़ से मुलायम सिंह लोकसभा चुनाव जीते हैं.
उमा भारती ने बदायूं की घटना पर कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार फास्ट ट्रैक अदालतों के जरिये इन बलात्कारियों को सजा नहीं देगी तो इस तरह की घटनाएं बार बार होंगी.’
मुलायम सिंह ने भी पिछले महीने चुनाव प्रचार के दौरान एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था. उन्होंने कहा था, ‘लड़के, लड़के होते हैं, गलती हो जाती है. इसका यह मतलब नहीं कि उन्हें फांसी दे दी जाए.’