भाजपा की पूर्व नेता और भारतीय जनशक्ति पार्टी प्रमुख उमा भारती ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं को एक चिट्ठी लिखकर अपनी पार्टी को गठबंधन का हिस्सा बनाने की इच्छा जाहिर की है. भारती ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संयोजक और जदयू अध्यक्ष शरद यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को पत्र लिखा.
भारती ने अपने पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि संसद के आगामी सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पर विचार विमर्श किया जा सकता है. उन्होंने कहा है कि महिलाओं के अधिकार सुनिश्चित करने के लिए उनकी पार्टी विधेयक पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का समर्थन करना चाहेगी.