भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ गुजरात के सोमनाथ गई उमा भारती की पार्टी में वापसी की अटकलों को खारिज करते हुए पार्टी के कई नेताओं ने निकट भविष्य में ऐसी किसी संभावना से इनकार किया.
उधर सोमनाथ में उमा की वापसी की संभावना के बारे में पूछे गए सवालों से आडवाणी ने कन्नी काट ली. उन्होंने भाजपा में कभी कद्दावर नेता समझी जाने वाली उमा भारती की पार्टी में वापसी के बारे में पूछे गये सवालों पर कहा, ‘‘उन्होंने (उमा) मेरे साथ सोमनाथ आने की इच्छा जताई थी और इसी वजह से वह यहां है.’’ उमा के साथ आडवाणी, उनकी बेटी प्रतिभा और प्रदेश भाजपा के प्रभारी बलबीर पुंज ने प्रसिद्ध शिव मंदिर की यात्रा कर पूजा अर्चना की.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की इस पूर्व मुख्यमंत्री को दिसंबर 2005 में भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने भारतीय जनशक्ति पार्टी नाम से खुद की पार्टी का गठन कर लिया था. पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के हाल ही में पार्टी में शामिल होने के बाद उमा की भी वापसी की अटकलें बढ़ गई हैं.{mospagebreak}इस बारे में यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि आडवाणी के साथ उमा के सोमनाथ जाने का ‘‘ज्यादा अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए’’. इन नेताओं ने इस संभावना से इनकार किया कि उमा की निकट भविष्य में भाजपा में वापसी हो सकती है.
उधर, गुजरात के भाजपा नेताओं का मानना है कि इन दोनों नेताओं की साथ साथ सोमनाथ यात्रा उमा की पार्टी में वापसी का मार्ग प्रशस्त कर सकती है.