scorecardresearch
 

राज कुंद्रा के करीबी ने कहा, 'पुलिस के दबाव में दिए बयान'

राज कुंद्रा के दोस्त उमेश गोयनका ने कहा है कि उन्‍होंने पुलिस के दबाव में अपना बयान दिया था. राज कुंद्रा पर आईपीएल मैच में सट्टा लगाने का आरोप है.

Advertisement
X
Raj Kundra
Raj Kundra

राज कुंद्रा के दोस्त उमेश गोयनका ने कहा है कि उन्‍होंने पुलिस के दबाव में अपना बयान दिया था. राज कुंद्रा पर आईपीएल मैच में सट्टा लगाने का आरोप है.

Advertisement

राज कुंद्रा के नजदीकी उमेश गोयनका ने ताजा बयान में कहा कि उसने सभी 164 बयान दबाव में ही दिए. राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की तकरीबन 12 फीसदी हिस्सेदारी है.

हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राज कुंद्रा और उनके दोस्त उमेश गोयनका से पूछताछ की थी. पूछताछ में राज कुंद्रा ने सट्टेबाजी में शामिल होने की बात कबूली थी. इसके लिए वे अपने दोस्त उमेश गोयनका का इस्तेमाल करते थे.

दरअसल, राज कुंद्रा द्वारा आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने की बात सामने आई थी. दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने बताया था कि स्पॉट फिक्सिंग को लेकर पूछताछ के दौरान उन्‍होंने माना था कि वे अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स पर पैसा लगाते थे. इसके बाद बोर्ड ने वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई. इस फैसले के बाद कुंद्रा किसी भी क्रिकेट गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने 16 मई को आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का सनसनीखेज खुलासा किया था. इस बाबत राजस्थान रॉयल्स के तीन क्रिकेटर एस. श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला गिरफ्तार किए गए. इसके बाद पूछताछ और गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है.

Advertisement
Advertisement