scorecardresearch
 

टीम इंडियाः रोहित शर्मा, उमेश यादव और शमी अहमद को मिला मौका, जहीर के हाथ लगी मायूसी

वेस्टइंडीज के खिलाफ नवंबर में खेले जाने वाले दो मैचों की घरेलू टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. मध्यक्रम बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है वो टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं.

Advertisement
X
टीम इंडिया का चयन
टीम इंडिया का चयन

वेस्टइंडीज के खिलाफ नवंबर में खेले जाने वाले दो मैचों की घरेलू टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. मध्यक्रम बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है वो टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं.

Advertisement

हालांकि बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने दो चौंकाने वाले फैसले भी किए हैं. घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे जहीर खान को टीम में जगह नहीं मिली है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लचर प्रदर्शन करने वाले ईशांत शर्मा को मौका दे दिया गया है.

कंधे की चोट की वजह से रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है. आपको बता दें कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए यह विदाई सीरीज है. सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर चुके हैं.

पहला टेस्ट 6 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है जो सचिन का 199वां टेस्ट होगा जबकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 14-18 नवंबर को खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट सचिन का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा.

टीम इस प्रकार हैः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, प्रज्ञान ओझा, अमित मिश्रा, आजिंक्य रहाणे, उमेश यादव, शामी अहमद, रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा.

Advertisement
Advertisement