scorecardresearch
 

संयुक्त राष्ट्र ने लश्कर आतंकी हाफिज सईद को कहा 'साहिब', भारत ने जताया ऐतराज

संयुक्त राष्ट्र ने अपनी एक चिट्ठी में प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तयैबा के आतंकी और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को 'साहिब' कहा है. इस पर भारत ने ठोस आपत्ति दर्ज की है.

Advertisement
X
हाफिज सईद
8
हाफिज सईद

संयुक्त राष्ट्र ने अपनी एक चिट्ठी में प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को 'साहिब' कहा है. इस पर भारत ने ठोस आपत्ति दर्ज की है.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से प्रतिबंधित आतंकवादियों की एक्टिविटी पर जानकारी देते हुए यह चिट्ठी लिखी. 17 दिसंबर को सुरक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष गैरी क्विंनलैन ने इस चिट्ठी पर हस्ताक्षर किए हैं. इसकी एक कॉपी मेल टुडे के हाथ लगी है.

भारतीय सरकार के एक सूत्र ने इसे 'बेतुकी' हरकत बताया है. 'संयुक्त राष्ट्र की सैंक्शन कमिटी 26/11 मुंबई हमले में 166 लोगों को मारने वाले आतंकवादी के प्रति आदर भाव रखता है. यह इस चिट्ठी से साफ हो गया.'

यह चिट्ठी उस दौरान लिखी गई है जब हाफिज सईद ने भारत में आतंकवादी हमले की धमकी दी है. लश्कर से अपना नाम बदलकर जमात-उद-दावा के बाद अब यह आतंकी संगठन फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन के नाम से ऑपरेट कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने तीनों पर बैन लगा रखा है.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र दुनियाभर में बढ़ रहे आतंकवाद को रोकने में नाकाम रहा है. इसके अलावा आतंकवादियों पर लगाम कसने के लिए कोई कारगर तरीका भी नहीं अपनाया गया. इन सब के बीच एक आतंकी को 'साहिब' कहना लापरवाह रवैये की एक बानगी है.

Advertisement
Advertisement