scorecardresearch
 

क्या है COP14? भारत में हो रहे सम्मेलन में हिस्सा ले रहे 196 देशों के लोग

कॉप सम्मेलन 2 सितंबर को शुरू हुआ था जिसमें 196 देशों और यूरोपीय संघ के करीब 8 हजार लोग हिस्सा ले रहे हैं. इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद बढ़ते रेगिस्तान, सूखे और भूमि के क्षरण को रोकना है.

Advertisement
X
कॉप के मंच पर पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
कॉप के मंच पर पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज यानी कॉप के 14वें अधिवेशन को संबोधित करेंगे. यह अधिवेशन ग्रेटर नोएडा के इंडिया मार्ट एंड एक्सपो में आयोजित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और बढ़ते रेगिस्तान जैसे मुद्दों का हल निकालना है. सम्मेलन में करीब 196 देशों के मंत्री, वैज्ञानिक और स्वयंसेवी संस्थाएं शामिल हो रही हैं. जलवायु परिवर्तन से जुड़ी तमाम समस्याओं से निपटने के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है.

क्या है उद्देश्य?

कॉप सम्मेलन 2 सितंबर को शुरू हुआ था जिसमें 196 देशों और यूरोपीय संघ के करीब 8 हजार लोग हिस्सा ले रहे हैं. इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद बढ़ते रेगिस्तान, सूखे और भूमि के क्षरण को रोकना है. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यूएनडीपी और यूएनईपी से जुड़े तमाम सदस्य देश हिस्सा ले रहे हैं.    

Advertisement

साल 1994 में पेरिस में संयुक्त राष्ट्र मरुस्थलीकरण प्रतिरोध सभा (UNCCD) का गठन किया गया था. इसके तहत मरुस्थलीकरण से निपटने के लिए दस्तावेजों को जमा करने और इसके लिए कदम उठाने का मकसद तय हुआ था. साथ ही भूमि प्रबंधन के जरिए 196 देशों को साथ लेकर इस समस्या को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. कॉप हर दो साल में ऐसा अधिवेशन आयोजित करता है जिसमें पिछले कार्यों की समीक्षा और आगे के कदमों को बारे में फैसले लिए जाते हैं.

सूखे से निपटने पर जोर

यूएनसीसीडी के कार्यकारी सचिव इब्राहिम थियाव ने कहा कि आज दुनिया के लिए मरुस्थलीकरण एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है क्योंकि यह जलवायु परिवर्तन को प्रभावित करता है. साथ ही इससे खाद्य आपूर्ति से लेकर सेहत पर भी असर पड़ता है. उन्होंने बताया कि साल 2018 में धूल भरी आंधी की वजह से 125 लोगों को मौत हुई थी. दुनिया के करीब 25 देश सूखे से बुरी तरह प्रभावित हैं और उन्हें तत्काल मदद की जरूरत है. थियाव ने कहा कि भूमि के क्षरण की वजह से दुनिया की अर्थव्यवस्था को 10 से 17 फीसदी का नुकसान होता है.

ग्रेटर नोएडा में आयोजित कॉप के इस अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य मरुस्थलीकरण से निपटना ही है. साथ ही वैश्विक सहयोग और सहभागिता के साथ सूखे से लड़ना और उसके असर को खत्म करने के प्रयास भी इस मंच से किए जाते हैं. 

Advertisement

कॉप के मंच पर अधिवेशन के अध्यक्ष और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के मसले भारत सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में दुनिया को बताया गया है. साथ ही भारत किस तरह ई-व्हीकल को सपोर्ट कर रहा है, इसकी जानकारी सदस्य देशों को दी गई है. 13 सितंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन में भारत अग्रणी भूमिका निभा सकता है, यही वजह है कि कॉप-14 की मेजबानी के लिए भारत को चुना गया है.

Advertisement
Advertisement