संयुक्त राष्ट्र ने महात्मा गांधी की 140वीं जयंती पर उनके नाम पर एक डाक टिकट जारी किया है. यूनाइटेड नेशन्स पोस्टल एडमिनिस्ट्रेशन ने एक डालर का डाक टिकट जारी किया है.
फर्डी पचेको ने किया है डिजाइन
मियामी के जाने-माने कलाकार फर्डी पचेको ने इसे डिजाइन किया है. इसमें राष्ट्रपिता को लाल, नीले और सुनहरे रंग में दिखाया गया है. स्टांप और संयुक्त राष्ट्र की मुहर वाले लिफाफे की भी बिक्री की गई. भारतीय मिशन की ओर से बापू की 140वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र में पदस्थापित अनेक देशों के राजदूतों ने हिस्सा लिया. संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अनेक तरह से महात्मा गांधी संयुक्त राष्ट्र के पूर्वद्रष्टा हैं. मानवाधिकार के क्षेत्र में अनेक काम जो हम करते हैं, उसकी उत्पत्ति नस्ली भेदभाव के खिलाफ उनके संघर्ष में है.
गांधी ने लाखों अमेरिकीयों को प्रभावित किया
महासभा के अध्यक्ष अली त्रेकी ने मुस्लिमों और गैर मुस्लिमों के बीच सांप्रदायिक सौहार्द के प्रति गांधीजी की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला. गांधीजी को श्रद्धांजलि देते हुए संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत सुजैन राइस ने कहा कि गांधी ने लाखों अमेरिकियों को प्रभावित किया है. गांधी मानते थे कि नैतिक बल से शारीरिक बल को अस्वीकार किया जा सकता है.