scorecardresearch
 

यूएन महासचिव की गाजा में तत्‍काल संघर्ष विराम की अपील

संयुक्त राष्‍ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि गाजा पट्टी में इजरायल-हमास के बीच जल्‍द ही संघर्ष विराम होने वाला है.

Advertisement
X

संयुक्त राष्‍ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि गाजा पट्टी में इजरायल-हमास के बीच जल्‍द ही संघर्ष विराम होने वाला है.

इजरायल की राजधानी तेल अवीव में एक संवाददाता सम्‍मेलन में मून ने कहा कि तत्‍काल संघर्ष विराम की आवश्‍यकता है. इसके बाद संब‍ंधित पक्ष लंबे समय के संघर्ष विराम के बारे में शर्तों पर विचार कर सकते हैं.

उन्‍होंने कहा कि पिछले सप्‍ताह संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद का लड़ाई समाप्‍त करने का प्रस्‍ताव बाध्‍यकारी है और इजरायल इसका पालन करेगा. मून ने कहा कि गाजा में मृतकों की संख्‍या असहनीय सीमा तक पहुंच गई और लड़ाई में और लोगों का मारा जाना अस्‍वीकार्य है.

इसके साथ ही मून ने यह भी कहा कि इजरायल के लोगों का रात दिन हमास के राकेट हमलों के भय में जीना भी उतना ही अस्‍वीकार्य है.

Advertisement
Advertisement