scorecardresearch
 

बेनजीर भुट्टो की हत्‍या की जांच में यूएन करेगा सहयोग

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की पहली पुण्यतिथि के मौके पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने कहा है कि उनकी हत्या की गुत्थी सुलझाने के पाकिस्तानी प्रयास में वह सहयोग करेंगे.

Advertisement
X

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की पहली पुण्यतिथि के मौके पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने कहा है कि उनकी हत्या की गुत्थी सुलझाने के पाकिस्तानी प्रयास में वह सहयोग करेंगे.

शुक्रवार को जारी मून के बयान में पाकिस्तान की जनता और सरकार के साथ एकजुटता प्रकट करने के साथ ही बेनजीर भुट्टो की हत्या की जांच में सहयोग का वादा भी किया गया है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या की जांच के लिए एक स्वतंत्र आयोग गठित करने का भी वादा किया. इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र सचिवालय पाकिस्तान सरकार के साथ विचार-विमर्श कर रहा है.

बयान में कहा गया है कि सचिवालय इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों के साथ भी चर्चा कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इसके लिए जांच आयोग बनाए जाने की भी उम्मीद जताई.

Advertisement
Advertisement