scorecardresearch
 

बेकाबू फॉक्स वैगन ने ऑल्टो को मारी टक्‍कर

रफ्तार होती है, नशा होता है, हादसा होता है और फिर मामले की लीपापोती होती है क्योंकि आरोपी रईसजादे होते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

रफ्तार होती है, नशा होता है, हादसा होता है और फिर मामले की लीपापोती होती है क्योंकि आरोपी रईसजादे होते हैं. घटना एक बार फिर दिल्ली की है. पुख्ता तौर पर नशे की बात अभी भले ही ना कही जाए क्योंकि कोई मेडिकल रिपोर्ट सामने नहीं आई है, लेकिन तस्वीरें काफी कुछ कह रही हैं.

जिसका खुद पर कोई वश नहीं है वो भला गाड़ी पर कैसे काबू रख पाता. साफ है कि कार होशो-हवाश में नहीं चलाई गई और दिल्ली में एक बार बार सड़क हादसा हो गया. दिल्ली के आरके पुरम में एक फॉक्स वैगन कार ने ऑल्टो को जोरदार टक्‍कर मार दी.

ऑल्टो में बैठे लड़के और लड़की को बुरी तरह से चोट आई है, दोनों एम्स में भर्ती हैं लेकिन खुद को पब्लिक की सेवा में तत्पर बताने वाली दिल्ली पुलिस की लापरवाही देखिए कि दो घंटे बाद भी फॉक्स वैगन में सवार लोगों का नाम उसे नहीं पता था.

Advertisement

खैर बाद में हमें पता चला कि फॉक्स वैगन कार में मौजूद लड़का गुड़गांव का करण सहगल था, जो एक पार्टी से लौट रहा था. इस बीच पुलिस लगातार ऐसे सवालों से बच रही है कि आखिर उसने कार्रवाई के नाम पर किया ही क्या.

Advertisement
Advertisement