देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बुधवार रात एक निर्माणाधीन पुल के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए. यह हादसा मुंबई के मरोल इलाके में हुआ है.
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुए हादसे में घायल हुए लोगों को कूपर अस्पताल और देसाई अस्पताल में भर्ती किया गया है. बुधवार रात करीब 10:30 बजे ये हादसा हुआ. राहत एवं बचाव कार्य के लिए करीब 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची.
एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल लोगों में ज्यादातर मजदूर हैं और साथ ही जानकारी दी कि हादसे के पीछे वजहों की जांच की जाएगी.