बेंगलुरु के त्यागराज नगर इलाके में शनिवार शाम एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि कुछ लोग मलबे की चपेट में आकर घायल हो गए हैं.
इमारत के गिरते ही वहां हड़कंप मच गया. कुछ देर बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में उन्होंने कई लोगों को बचाया. विभागीय अधिकारी के मुताबिक एक व्यक्ति की हादसे में मौत हो गई है, जबकि कुछ लोग घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस ने बेरिकेडिंग लोगों को पास जाने से रोक दिया है.
2 persons who were working inside were feared trapped;1 of them managed to run out&informed us about other person.That body was recovered&sent to hospital.Rescue op over:Fire Department Officer on under-construction building collapse in Bengaluru's Thyagarajanagar area.#Karnataka pic.twitter.com/lMSCSgnh72
— ANI (@ANI) November 10, 2018
Karnataka: An under construction building collapses in Bengaluru's Thyagarajanagar area. More details awaited. pic.twitter.com/bwWS1dw4RL
— ANI (@ANI) November 10, 2018
बता दें कि निर्माणाधीन इमारत गिरने का यह कोई पहला मामला नहीं है. बल्कि, इससे पहले भी कई इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं.