scorecardresearch
 

चेन्नई में इमारत गिरी, 10 की मौत, 26 बचाए गए

दिल्ली के बाद चेन्नई में भी बड़ा इमारत हादसा हुआ है. यहां 11 मंजिला एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई जिसमें मरने वालों की तादाद आठ हो गई है.

Advertisement
X
चेन्नई में इमारत ढही
चेन्नई में इमारत ढही

दिल्ली के बाद चेन्नई में भी बड़ा इमारत हादसा हुआ है. यहां 11 मंजिला एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई जिसमें मरने वालों की तादाद 10 हो गई है.

Advertisement

स्‍थानीय अधिकारियों के मुताबिक पोरूर इलाके में इमारत के गिरने की घटना में 10 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है. एनडीआरएफ समेत कई एजेंसियां बचाव कार्य में लगी हुई हैं.

श्री रामचंद्र मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता पी. वी. नल्लमुथु ने कहा कि कुल 26 लोगों को बचाया गया और एसआरएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि एक की हालत गंभीर है. पुलिस ने कहा कि बाकी लोगों को मलबे से निकालने का प्रयास जारी है.

नगर पुलिस आयुक्त एस जॉर्ज ने कहा कि यहां से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर मौलीवक्कम में एक इमारत के गिरने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई. शहर के इस इलाके और कई अन्य इलाकों को शनिवार शाम बारिश की बूंदों ने सराबोर किया.

Advertisement

दमकल एवं बचाव सेवा के संयुक्त निदेशक एस विजयशेखर ने इससे पहले कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इमारत के गिरने के दौरान तकरीबन 50 मजदूर वहां मौजूद थे.

घटना पर शोक प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री जे जयललिता ने कहा कि उनके निर्देश पर एनडीआरएफ दलों को पड़ोसी अरक्कोणम से रवाना किया गया है. वहीं, अनेक एजेंसियां राहत अभियान में लगी हुई हैं. जयललिता ने कहा कि उन्होंने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है.

Advertisement
Advertisement