नवी मुंबई के बेलापुर इलाके में बुधवार तड़के एक इमारत गिर गई. हादसे में दो मजदूरों की मौत की खबर है.
दोनों मजदूरों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं. इमारत में कुछ और मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. यह इमारत अभी बन रही थी.
आसपास के लोगों का कहना है कि इमारत में बेहद घटिया क्वालिटी का सामान इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से यह हादसा हुआ है.