scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: मोदी के लिए पीएम आवास से एयरपोर्ट तक बन रही खास सुरंग

देश की राजधानी दिल्‍ली में 7 रेस कोर्स रोड स्थित पीएम आवास में एक खुफिया सुरंग बन रही है. यह सुरंग सफदरजंग एयरपोर्ट तक जाएगी. करीब डेढ़ किलोमीटर की इस सुरंग पर साल 2010 से काम चल रहा है. उम्‍मीद है कि अगले दो महीने में यह सुरंग बनकर तैयार हो जाएगा.

Advertisement
X

मुमकिन है कुछ दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अपने घर से सफदरजंग एयरपोर्ट जाने के लिए निकलें तो एक खास सुरंग से होकर गुजरें. जी हां, 7 रेस कोर्स रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास से लेकर सफदरजंग एयरपोर्ट तक एक खास सुरंग बनाई जा रही है.

Advertisement

सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (सीपीडब्ल्यूडी) ने करीब डेढ़ किलोमीटर की इस सुरंग पर 2010 में ही इस सुरंग पर काम शुरू किया था.लेकिन अब बताया जा रहा है कि दो महीने के भीतर यह खास सुरंग बनकर तैयार हो जाएगी. सीपीडब्ल्यूडी ने सुरंग का काम पूरा करने के लिए डीएमआरसी को चुना है. बताया जा रहा है कि सुरंग बनाने के लिए नीचे का काम हो गया है, ऊपर का काम चल रहा है.

पीएम आवास से सफदरजंग एयरपोर्ट तक सड़क मार्ग से जाने में तीन किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. अगर पीएम का काफिला इस रूट से जाता है तो 10 से 15 मिनट का समय लगता है और जाम लगने की संभावना रहती है.

क्‍यों जरूरी है यह सुरंग?
इस सुरंग का मकसद पीएम की सुरक्षा के साथ-साथ वीआईपी मूवमेंट के दौरान उन्हें भीड़-भाड़ से बचाना है. इस सुरंग का एक फायदा यह भी है कि वीवीआईपी मूवमेंट के समय इस रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन भी नहीं करना पड़ेगा.

Advertisement

इमरजेंसी के वक्‍त भी पीएम आवास से नरेंद्र मोदी को निकालने के लिए यह सुरंग बेहद कारगर होगी. यानी अगर पीएम आवास पर हमला हो जाता है या कोई प्राकृतिक आपदा आ जाती है तो नरेंद्र मोदी को सुरक्षित एयरपोर्ट पहुंचाने के लिए यह सुरंग मुफीद होगी. सुरंग बन जाने के बाद 7, आरसीआर से सफदरजंग एयरपोर्ट तक महज दो-तीन मिनट में पहुंचा जा सकता है.

सफदरजंग एयरपोर्ट वीवीआईपी मूवमेंट के लिहाज से काफी खास है. पीएम, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और एसपीजी सुरक्षा पाए वीवीआईपी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जाने के लिए सफदरजंग एयरपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं.

ऐसा होगा रूट
यह सुरंग कमाल अतातुर्क मार्ग, गोल्फ कोर्स और सफदरजंग अस्‍पताल से होते हुए सफदरजंग स्थित हेलिकॉप्टर हैंगर पर जाकर खत्म होगी.

Advertisement
Advertisement