अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने जिस धरती पर इतने जुर्म किए, भारत आते ही उसने उसी धरती को प्रणाम किया. उसे शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली लाया गया. फिर करीब पौने छह बजे उसे जैसे ही पालम एयरफोर्स स्टेशन पर विमान से उतारा गया, उसने सबसे पहले धरती को प्रणाम किया. बाली से भारत के लिए रवाना होते हुए भी छोटा राजन ने कहा था कि 'मैं खुश हूं. अपनी धरती मां के पास जा रहा हूं.'
सुरक्षा कारणों से पहले निकाला डमी काफिला
छोटा राजन को कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया. उसे एयरपोर्ट के भीतर से ही पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया गया. सुरक्षा में स्वात कमांडो भी तैनात किए गए. पुलिस ने सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट से एक डमी काफिला पहले निकाला. उसके बाद छोटा राजन को सीबीआई हेडक्वार्टर ले जाया गया.
27 साल बाद लौटा भारत
छोटा राजन 27 साल बाद भारत पहुंचा है. वह 1988 में भारत से दुबई भाग गया था. उसके बाद से ही भारत में वह मोस्ट वॉन्टेड था. ऑस्ट्रेलिया से लौटने पर 25 अक्टूबर को उसे इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार किया गया था.