scorecardresearch
 

अंडरवर्ल्‍ड डॉन छोटा शकील का शूटर मंगलौर से गिरफ्तार

मैंगलौर पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के शूटर रशीद मलबारी के खास सहयोगी इस्माइल को पकड़ लिया है.

Advertisement
X

मैंगलौर पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के शूटर रशीद मलबारी के खास सहयोगी इस्माइल को पकड लिया है. पुलिस ने इस्माइल को चेन्नई हवाई अड्डे पर उस समय पकड़ा जब वो विदेश भागने की फिराक में था. रशीद मलबारी को इसी साल मार्च में पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

इस्माइल रशीद का सहयोगी है और पुलिस को उसकी कई मामलों में तलाश थी. इस्माइल शनिवार रात को रियाद भागने की फिराक में था, लेकिन वो पुलिस के हत्थे चढ गया.  फिलहाल वो मैंगलौर पुलिस के कब्जे में है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

पुलिस के मुताबिक इस्माइल ने मलबारी के साथ मिलकर हाल ही में संपन्न आम चुनावों में गडबडी फैलाने और कुछ बड़े नेताओं को मारने की साजिश रची थी.

Advertisement
Advertisement