scorecardresearch
 

जमानत मिलने के बाद फरार हुआ अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी, करीबी बोला- अब पकड़ना मुश्किल

इसी साल 21 जनवरी को सेनेगल में भारतीय एजेंसियों के इनपुट पर रवि पुजारी को गिरफ्तार किया गया था.आजतक से रवि पुजारी के बेहद करीबी ने फोन पर बातचीत में बताया कि रवि को दो दिन पहले जमानत मिली है. उसके बाद से उसका कोई पता नहीं है.

Advertisement
X
अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी (फाइल फोटो)
अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी (फाइल फोटो)

Advertisement

अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी सेनेगल की अदालत से जमानत मिलने के बाद फरार हो गया है. अंडरवर्ल्ड के सूत्रों के अलावा अब जांच एजेंसियों ने भी खबर की पुष्टि की है. इसी साल 21 जनवरी को सेनेगल में इंडियन एजेंसी के इनपुट पर रवि पुजारी को गिरफ्तार किया गया था.आजतक से रवि पुजारी के बेहद करीबी ने फोन पर बातचीत में बताया कि रवि को दो दिन पहले जमानत मिली है. उसके बाद से उसका कोई पता नहीं है, अगर वो सेनेगल शहर की सरहद को पार कर लेता है तो उसे पकड़ना फिर से मुश्किल होगा. जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, सेनेगल कोर्ट से अदालत ने रवि पुजारी को सशर्त जमानत दी थी और उसका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया था.

भारतीय एजेंसियों के इनपुट पर सेनेगल में मौजूद डॉन रवि पुजारी को गिरफ्तार किया गया था. रवि पुजारी को भारतीय एजेंसियों के इनपुट पर गिरफ्तार किया गया. रवि पुजारी अफ्रीकी देश सेनेगल में रह रहा था. उस पर भारतीय एजेंसियां लगातार नजर रखे हुई थीं. अब उसे भारत लाने की तैयारी थी. रवि पुजारी पर काफी समय से एजेंसियां नजर रखे हुई थीं. सेनेगल से पहले रवि पुजारी की लोकेशन बर्किना फासो में मिली थी. तभी से एजेसियां उसके पीछे पड़ी हुई थीं. बता दें कि रवि पुजारी पर भारत में कई मामले दर्ज हैं.

Advertisement

बीते साल जून में गुजरात के विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें फोन कॉल और मैसेज के जरिए धमकाया जा रहा है और धमकाने वाला खुद को रवि पुजारी बता रहा है. मेवाणी को फोन करने वाले शख्स ने दावा किया था कि उसका नाम रवि पुजारी है और वह ऑस्ट्रेलिया में है. उसने कहा था कि वह वहीं से मेवाणी को गोली मरवा सकता है.

रवि पुजारी का नाम अपराध की दुनिया में काफी चर्चित है. बड़े बड़े लोगों से फिरौती वसूली इसका मुख्य पेशा है. फिरौती न चुकाने पर हत्या जैसे जघन्य अपराध भी रवि पुजारी और उसके गुर्गे करते रहे हैं. इस साल फरवरी में केरल के विधायक पी. सी. जॉर्ज ने खुलासा किया था कि रवि पुजारी ने उन्हें उनके बेटे की हत्या की धमकी दी थी. जॉर्ज ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, "यह दो महीने पहले हुआ था जब मैं एक नन के साथ दुष्कर्म मामले में पिछले साल गिरफ्तार बिशप फ्रैंको मुल्लाकाल के साथ अपना समर्थन जता रहा था."

जॉर्ज ने कहा, "मैं उस समय चुप इसलिए रहा क्योंकि उसने मेरे दो बेटों में से एक को मारने की धमकी दी थी." सात बार के विधायक जॉर्ज ने इस बारे में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और राज्य पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा को तुरंत बताया था. जॉर्ज ने बताया कि सबसे पहले कॉल करने वाले ने खुद को पुजारी बताया लेकिन उसी नंबर से दोबारा फोन करने वाला कॉलर मलयालम में बोल रहा था और उसने कहा कि वह माफिया डॉन के निर्देश पर फोन कर रहा है. 

Advertisement
Advertisement