scorecardresearch
 

UNESCO की DG ने उठाया आज तक के दिवंगत रिपोर्टर अक्षय सिंह की मौत का मामला

व्यापम मामले की स्टोरी कवर करने मध्य प्रदेश गए आजतक के पत्रकार अक्षय सिंह की मौत का मामला संयुक्त राष्ट्र में भी उठा है.

Advertisement
X

व्यापम मामले की स्टोरी कवर करने मध्य प्रदेश गए आजतक के पत्रकार अक्षय सिंह की मौत का मामला संयुक्त राष्ट्र में भी उठा है. UNESCO की DG इरिना बोकोवा ने संयुक्त राष्ट्र में ये मामला उठाया. UNESCO की DG इरिना बोकोवा ने ये मामला उठाते हुए अक्षय के परिवार के साथ संवेदना जताई. उन्होंने कहा कि पत्रकार के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए.

नम्रता दामोर पर स्टोरी कर रहे थे अक्षय
व्यापम मामले से जुड़ी नम्रता दामोर की मौत के मामले पर स्टोरी करने मध्य प्रदेश गए अक्षय सिंह की मौत झाबुआ में पिछले दिनों हो गई थी. सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीबीआई ने इस बारे में झाबुआ के एसपी से पूरी रिपोर्ट भी मांगी है.

रेलवे लाइन पर मिला था नम्रता का शव
व्यापम घोटाले में मौत का नम्रता डामोर की मामला सबसे सनसनीखेज रहा है. इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा नम्रता का शव सात जनवरी 2012 को उज्जैन जिले के कायथा के समीप शिवपुरा-भेरुपुर रेलवे लाइन पर मिला था. पहले पुलिस इसे आत्महत्या मान रही थी लेकिन बाद में पुलिस की स्टोरी में कई पेंच सामने आए और अब सीबीआई ने इस मामले में हत्या के मुकदमा दर्ज किया है.

संदेह का घेरा काफी बड़ा
मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यावसायिक परीक्षा मंडल- व्यापम भर्ती घोटाले से जुड़े मामलों में अभी तक 21,000 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इस जांच के दौरान 48 लोगों की मौत हो चुकी है. एसटीएफ इस मामले के 12,000 आरोपियों के चालान भी पेश कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement