दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस इलाके में शनिवार शाम अज्ञात लोगों ने दिल्ली पुलिस के दो कांस्टेबलों पर गोलीबारी की. प्रारंभिक खबरों के आधार पर हमला करने वालों की संख्या तीन थी. तीनों को रोककर उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने पुलिस कांस्टेबलों पर गोलियां चला दीं. सौभाग्य से किसी को भी गोली नहीं लगी.
पुलिस ने बताया कि यह घटना रात 9.05 बजे कनॉट प्लेस में सुपर बाजार के पास मयूर भवन के करीब हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमलावरों ने कांस्टेबल प्रतीक और संदीप पर चार राउंड गोलियां दागी, लेकिन किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.’ उन्होंने बताया कि हमलावरों में से एक को पकड़ लिया गया है बाकी दो अन्य भाग गए. पकड़े गए हमलावर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.