लगता है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली को 100 करोड़ रुपये से प्यार है. अपने बजट भाषण में उन्होंने कई चीजों पर 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
आइए एक नजर मारते हैं कि उन्होंने किन-किन मदों में 100-100 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है. उन्होंने 100 करोड़ रुपये की राशि अहमदाबाद और लखनऊ में मेट्रो रेल के लिए दिए. सौ करोड़ रुपये उन्होंने देश में कम्युनिटी रेडियो के लिए दिए. इतनी ही राशि उन्होंने मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए दिए. उसके बाद उन्होंने इतनी ही राशि यंग लीडर्स प्रोग्राम के लिए दिए. कृषि इन्फ्रा में सुधार के लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपये दिए.
खिलाड़ियों के प्रति अपनापन दिखाते हुए उन्होंने उनके एशियाई गेम्स के लिए उनके प्रशिक्षण पर 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया. मणिपुर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए भी 100 करोड़ रुपये उन्होंने दिए. महिला खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए भी उन्होंने इतनी ही राशि का प्रावधान किया है.
नदियों को जोड़ने की अटल बिहारी वाजपेयी की प्रिय योजना के लिए जेटली ने 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया. इसी तरह देश में पुरातत्व साइटों के लिए भी उन्होंने 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया. मोदी ने अपने भाषणों में देशभक्ति पर काफी जोर दिया था और उसे ही ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री ने 100 करोड़ रुपये का प्रावधान वार म्यूडियम के साथ मेमोरियल के लिए किया है.
किसानों को सूचना देने के लिए एक टीवी चैनल शुरू होगा जिसके लिए भी वित्त मंत्री ने 100 करोड़ रुपये दिए. इसी तरह मिट्टी की जांच के लिए बनाई गई स्कीम के लिए भी उन्होंने 100 करोड़ रुपये दिए. देश में टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि से एक फंड बनाया जाएगा.