मोदी सरकार के पहले बजट में सभी को 24 घंटे बिजली देने की बात कही गई है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने पहले बजट भाषण में कहा कि देशवासियों को 24 घंटे बिजली दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि इसके लिए गांवों में दीन दयाल ज्योति योजना लागू की जा रही है जिसके लिए 500 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. यह धन गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए दिया जाएगा.
पीएम मोदी ने पहले ही कहा था कि वे देश में बिजली उपलब्ध कराने पर ज़ोर देंगे और उसके लिए ऊर्जा के वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल भी करेंगे.