आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग और सीएम चंद्रबाबू नायडू के दिल्ली दौरे व दलित आंदोलन पर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने आजतक से खास बातचीत की.
आंध्र प्रदेश के लिए स्पेशल स्टेटस पर अनंत कुमार का कहना है, 'पिछले 4 साल में मोदी सरकार ने बाकी राज्यों की अपेक्षा आंध्र प्रदेश को सबसे ज्यादा पैसा दिया. ओलावृष्टि, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, गरीब लोगों के लिए मकानों के लिए पैसे दिए गए.' अनंत कुमार ने कहा कि ये जानकारी चंद्रबाबू नायडू को सभी नेताओं को देनी चाहिए.
'दलितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है सरकार'
मोदी सरकार दलितों के हित में काम करेगी. हम दलित बंधुओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका भी डाली, इन सबके बावजूद कांग्रेस ने देश भर को भड़काने की कोशिश की है. कांग्रेस पर जोड़-तोड़ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए अनंत कुमार ने कहा कि कल कई घटनाएं हुईं और कई लोगों की मौत हो गई, जो बेहद दुखद विषय है. उन्होंने कहा, 'हम कांग्रेस की तोड़ने वाली राजनीति की घोर निंदा करते हैं. बहुत ही संवेदनशील मामले में घटिया राजनीति की गई, ये गलत है.'
कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार
दलित आंदोलन और उस दौरान हुई हिंसा के लिए अनंत कुमार ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सारी साजिश कांग्रेस ने की. अनंत कुमार ने कहा कि कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर की विचारधारा और दलित विरोधी है. कांग्रेस ने दो बार भीमराव अंबेडकर को लोकसभा में हराने का पाप किया है. अगर किसी सरकार ने सबका विकास किया है, तो मोदी सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 70 साल में दलितों के लिए कुछ नहीं किया, दलितों के लिए जो भी किया वह बीजेपी सरकार ने किया.