scorecardresearch
 

कैबिनेट ने मुंडे के निधन पर व्यक्त किया गहरा शोक

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुंडे के असामयिक निधन से देश ने एक ऐसा अनुभवी और दूरदर्शी नेता खो दिया, जिन्हें विभिन्न राजनीतिक दलों में सम्मान के साथ देखा जाता था.

Advertisement
X
संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू
संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुंडे के असामयिक निधन से देश ने एक ऐसा अनुभवी और दूरदर्शी नेता खो दिया, जिन्हें विभिन्न राजनीतिक दलों में सम्मान के साथ देखा जाता था.

Advertisement

मुंडे के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए आहूत कैबिनेट की विशेष बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें कहा गया, 'मंत्रिमंडल राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर विभिन्न रूपों में श्री गोपीनाथ मुंडे की सेवाओं की सराहना करता है. मंत्रिमंडल उनके त्रासदीपूर्ण निधन से हुई क्षति के प्रति दु:ख व्यक्त करता है. उनके असामयिक निधन से देश ने एक ऐसा अनुभवी और दूरदर्शी नेता खो दिया है, जिन्हें विभिन्न राजनीतिक दलों में सम्मान के साथ देखा जाता था.'

कैबिनेट की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने बताया कि मुंडे के सम्मान में कल लोकसभा में सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रखने के बाद बैठक को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया जाएगा. 16वीं लोकसभा की कल पहली बैठक निर्धारित थी. कैबिनेट के प्रस्ताव में कहा गया कि मंत्रिमंडल संपूर्ण राष्ट्र की ओर से शोकाकुल परिवार को अपनी गहरी सांत्वना देता है.

Advertisement

इसमें कहा गया कि मुंडे जनाधार वाले जमीन से जुड़े राजनीतिक नेता और लोकतंत्र समर्थक थे. उल्लेखनीय है कि आज सुबह एक सडक हादसे में मुंडे का निधन हो गया. मुंडे महाराष्ट्र में बीड के एक गांव में पैदा हुए थे. उनकी शुरुआती शिक्षा सरकारी और जिला परिषद के स्कूलों में हुई. उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य के रूप में राजनीतिक सफर शुरू किया.

उन्होंने 2009 और 2014 में लोकसभा चुनाव जीता. उन्हें 26 मई को कैबिनेट मंत्री के रूप में केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया था. उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय के अलावा पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भी सौंपा गया था.

Advertisement
Advertisement