scorecardresearch
 

पागल हाथी हैं पं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बोले मनमोहन सरकार के मंत्री

पं बंगाल में संघर्ष की राजनीति जुबानी बदतमीजी के रसातल में पहुंच गई है और शुक्रवार को इसमें एक और नया उदाहरण जुड़ा. यूपीए सरकार के रेल राज्य मंत्री और कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पागल हाथी करार दिया. चौधरी भी इसी राज्य से हैं और पंचायत चुनावों के प्रचार के दौरान ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ज्यादतियों का जिक्र कर यह टिप्पणी कर रहे थे.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

पं बंगाल में संघर्ष की राजनीति जुबानी बदतमीजी के रसातल में पहुंच गई है और शुक्रवार को इसमें एक और नया उदाहरण जुड़ा. यूपीए सरकार के रेल राज्य मंत्री और कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पागल हाथी करार दिया. चौधरी भी इसी राज्य से हैं और पंचायत चुनावों के प्रचार के दौरान ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ज्यादतियों का जिक्र कर यह टिप्पणी कर रहे थे.

Advertisement

राज्य के मुर्शिदाबाद जिले में कांग्रेस के लिए प्रचार करते हुए चौधरी बोले कि पं बंगाल में सफलता हासिल करने के बावजूद इस वक्त तृणमूल कांग्रेस भयानक संकट में है. और इन सबके लिए सबसे ज्यादा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं.अगर घर का मुखिया ही पागल हाथी की तरह व्यवहार करे, तो पार्टी के बाकी मेंबरों के बारे में क्या कहा जा सकता है.

गौरतलब है कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव मिलकर लड़े थे. केंद्र में गतिरोध के बाद टीएमसी ने कांग्रेस से नाता तोड़ लिया था. उसके पहले भी दोनों दल एक दूसरे पर चुटीली टिप्पणी करते थे. मगर पिछले महीने, जब पंचायत चुनावों के लिए कैंपेन शुरू हुआ तो राजनीति ने शालीनता को पीछे छोड़ दिया. अभी दो रोज पहले टीएमसी के नेता ने कहा था कि विरोधियों के घर जला दो और पुलिस दखल दे तो उस पर बम फेंक दो. उसके बाद एक नेता ने कहा कि चुनाव के बाद भिखारी बन जाएगी कांग्रेस. अब उस क्रम में कांग्रेस का जवाब आया है.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement