scorecardresearch
 

सीमा पार से ड्रग्स तस्करी रोकने के लिए अमित शाह का बड़ा प्लान, पाकिस्तान होगा पस्त

सीमा पार से होने वाली ड्रग्स तस्करी को रोकने के लिए दोबारा से सीमाओं के उन इलाकों की मैपिंग कराई जाएगी, जहां से तस्करी की आशंका रहती है. हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसको लेकर सभी अर्धसैनिक बलों के डीजी, खुफिया विभाग के अधिकारियों, सीबीआई और कस्टम विभाग के अधिकारियों के अलावा दूसरी एजेंसियों के साथ बैठक की थी.

Advertisement
X
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Courtesy- ANI)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Courtesy- ANI)

Advertisement

  • सीमा से सटे इलाकों की दोबारा से कराई जाएगी मैपिंग
  • तस्करी रोकने के लिए पैदल और बाइक से होगी पेट्रोलिंग

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीमा पार से हो रही ड्रग्स तस्करी को रोकने के लिए बड़ा प्लान बनाया है, जिससे पाकिस्तान के नापाक मंसूबे पस्त हो जाएंगे. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सीमा पार से होने वाली ड्रग्स तस्करी को रोकने के लिए दोबारा से सीमाओं के उन इलाकों की मैपिंग कराई जाएगी, जहां से तस्करी की आशंका रहती है.

हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसको लेकर सभी अर्धसैनिक बलों के डीजी, खुफिया विभाग के अधिकारियों, सीबीआई और कस्टम विभाग के अधिकारियों के अलावा दूसरी एजेंसियों के साथ बैठक की थी.

इस बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि भारत-पाकिस्तान सीमा, भारत-बांग्लादेश सीमा, भारत-नेपाल सीमा, भारत-चीन सीमा, भारत-भूटान सीमा और भारत-म्यांमार सीमा से सटे जिन इलाकों से ड्रग्स तस्करी की आशंका ज्यादा रहती है उन इलाकों के लिए एक विशेष दस्ता तैयार किया जाए. इस दस्ते में अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो, सीबीआई, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और कस्टम विभाग के अधिकारी शामिल होंगे.

Advertisement

इसके साथ ही जिन इलाकों से सबसे ज्यादा ड्रग्स भारत के अंदर आता है, उन इलाकों में पैदल या बाइक से पेट्रोलिंग बढ़ाया जाएगा. साथ ही तस्करी किए जाने वाले रास्तों की जानकारी जुटाई जाएगी. केंद्रीय मंत्री अमित शाह का यह बड़ा प्लान तब तैयार हो रहा है, जब ये खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई सीमा पार से भारी मात्रा में ड्रग्स तस्करी की कोशिश कर रही है.

आतंक से परास्त होने के बाद पाकिस्तान अब भारत में ड्रग्स के जरिए आतंक फैलाने की कोशिश करने में जुटा हुआ है. इसी पर लगाम लगाने के लिए गृह मंत्रालय और अर्धसैनिक बलों की तरफ से यह महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने का प्लान तैयार किया जा रहा है. इसके जरिए पाकिस्तान और बांग्लादेश से सटी भारतीय सीमा को पूरी तरह से सील किया जाएगा. साथ ही तस्करों पर तेजी से कार्रवाई की जा सकेगी.

Advertisement
Advertisement