संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से का आज छठा दिन है. सोमवार को संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी रहा. लोकसभा में भगोड़े आर्थिक अपराधियों पर लगाम कसने से संबंधित बिल को पेश कर दिया गया है. इसके पहले लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे और फिर दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया. विपक्ष ने कई मुद्दों पर चर्चा के लिए नोटिस दिया था, लेकिन चर्चा की बजाए सदन में हंगामा होता रहा.
'सदन में नहीं, बाहर जाकर बोलता है विपक्ष'
वहीं संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार का कहना है कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन कांग्रेस चर्चा से भाग रही है. अनंत कुमार ने बताया कि जिन विषयों पर चर्चा के लिए नोटिस दिया गया है. नियम के तहत चर्चा की जा सकती है और सरकार उसका जवाब भी देगी. लेकिन विपक्ष के लोग सदन में बोलने की बजाए बाहर जाकर बोलते हैं.
अनंत कुमार ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वही कांग्रेस है, जिन्होंने आपातकाल लगाया, नेताओं को जेल भेजा, संविधान की धज्जियां उड़ाई. कांग्रेस को समझना चाहिए कि बजट सत्र है. सभी विषयों पर बोल सकते हैं, लेकिन वह देश की सबसे बड़ी पंचायत में बोलने की बजाए बाहर जाकर बोलती है.
'अड़चन पैदा ना करे कांग्रेस'
अनंत कुमार का कहना है कि कांग्रेस देश को गुमराह करने की कोशिश ना करे, उनको किस बात का डर है, ये बताए. हम बैंकिंग घोटाले से लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा के लिए हमेशा तैयार हैं. कांग्रेस को चर्चा में भाग लेकर सदन को चलने देना चाहिए. हमारी सरकार ने काले धन के खिलाफ मुहीम छेड़ी है. सत्र के दौरान कांग्रेस को अड़चन पैदा नहीं करनी चाहिए.