scorecardresearch
 

एनडीए में बिखराव पर बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, नरेंद्र मोदी बहुत मजबूत हैं

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली हार पर नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि लोकतंत्र में हार और जीत होती रहती है. क्या कांग्रेस कभी नहीं हारी.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल (फोटो-PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल (फोटो-PTI)

Advertisement

गुरूवार को संसद परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए. इस दौरान एनडीए में बिखराव, मंदिर निर्माण और तीन तलाक का मसला छाया रहा. आजतक से खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि एनडीए और इसके नेता नरेंद्र मोदी बहुत मजबूत हैं. एनडीए में नाराजगी का कोई सवाल नहीं है. एनडीए की जो बैठक होती है, उसमें भी मुद्दे आते हैं. मुद्दा हल करेंगे. आंतरिक विवाद एनडीए में नहीं.

अर्जुन मेघवाल ने कहा कि लोकतंत्र में हार और जीत होती रहती है. क्या कांग्रेस कभी नहीं हारी. हरियाणा में पांचों निकायों में कांग्रेस साफ हो गई. हम नगर निगम चुनाव जीते. उन्होंने कहा कि तीन तलाक का ऑर्डिनेंस पहले लोकसभा में लाएंगे, फिर उसको राज्यसभा में पेश किया जाएगा. विपक्ष के साथियों के साथ चर्चा करके ऑर्डिनेंस को पास किया जाएगा.

Advertisement

वहीं, बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि हिंदू और मुसलमान चाहता है कि राम मंदिर को लेकर निर्णय जल्दी आना चाहिए. जहां तक मंदिर निर्माण का सवाल है तो जनता के दिल और दिमाग में सभी जगह राम मंदिर छाया हुआ है. राम मंदिर बनना ही चाहिए. दुनिया की कोई भी ताकत जहां रामलला बैठे हैं वहां पर मंदिर बनाने से रोक नहीं सकती. जो भी स्थिति बने जन्म स्थान तो बदला नहीं जा सकता. सब लोग चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट निर्णय करें मंदिर वहीं बनेगा

उधर तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुखेंद्र शेखर राय ने एनडीए के सहयोगियों को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एनडीए का बिखराव तो होना ही था. सबसे पहले चंद्रबाबू नायडू ने एनडीए छोड़ा. उसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने छोड़ा और अब रामविलास पासवान के जो बयान आ रहे हैं उसे साफ लग रहा है कि वह भी एनडीए में नहीं रहेंगे. जब जहाज डूबता है तो सबसे पहले चूहा छोड़कर भागता है.

Advertisement
Advertisement