बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अजीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तकनीक के इस्तेमाल से आने वाले समय में मादा गायों का ही जन्म होगा. केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि सरकार ने मवेशियों में लिंग निर्धारित करने वाली तकनीक शुरू करने की योजना बनाई है. नई तकनीक से अब मादा गायों का ही जन्म होगा और इससे किसानों की आय बढ़ेगी. मदर डेयरी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने यह बात कही है.
गिरिराज सिंह ने कहा, गर्भाधान के माध्यम से आने वाले दिनों में जो बछड़ें बैदा होंगे, वे केवल मादा गाय ही होंगे. गिरिराज सिंह ने दावा किया कि मार्च में उत्तराखंड सेक्स सॉर्टेड सीमन का उत्पादन करने वाला देश का पहला राज्य बन गया, इससे मादा गाय के जन्म की 90 प्रतिशत आशंका बढ़ जाती है.
गिरिराज सिंह ने कहा, गर्भाधान के माध्यम से आने वाले दिनों में जो बछड़ें बैदा होंगे, वे केवल मादा गाय ही होंगे. गिरिराज सिंह ने दावा किया कि मार्च में उत्तराखंड सेक्स सॉर्टेड सीमन का उत्पादन करने वाला देश का पहला राज्य बन गया, इससे मादा गाय के जन्म की 90 प्रतिशत आशंका हो जाती है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो गाय दूध देना बंद कर देंगी, उन्हें "IV भ्रूण उन्नत तकनीक" के माध्यम से अधिक उत्पादक बनाया जाएगा. गिरिराज सिंह ने नितिन गडकरी के संतरा मावा बर्फी बनाने के आइडिया की भी खूब तारीफ की.
#WATCH:Union Min Giriraj Singh says "In coming days, through insemination,calves that'll be born, will only be females...Hum gai paida karne ki factory laga denge.We'll use IVF technology from cows giving 20 litres milk,on cows which stop giving milk.We'll bring revolution"(31.8) pic.twitter.com/sOJrztNwEi
— ANI (@ANI) September 1, 2019
इससे पहले, कश्मीर मसले पर पाकिस्तान से तनाव के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नया नारा दिया था. गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जय कश्मीर जय भारत, अबकी बार उस पार.' माना जा रहा है कि गिरिराज सिंह अपने ट्वीट में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की बात कर रहे हैं. इससे पहले संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि पीओके भी कश्मीर का हिस्सा है.