scorecardresearch
 

केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा- शाहरुख खान पर दिया गया बयान अनुचित

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शाहरुख खान को लेकर दिए गए बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान को अनुचित करार दिया. हालांकि उन्होंने इस पर माफी मांगने के पक्ष में कोई बात नहीं कही.

Advertisement
X

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शाहरुख खान को लेकर दिए गए बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान को अनुचित करार दिया. हालांकि उन्होंने इस पर माफी मांगने के पक्ष में कोई बात नहीं कही.

Advertisement

विजयवर्गीय ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा था कि शाहरुख खान रहते भारत में हैं, लेकिन उनका दिल पाकिस्तानी है. उनकी फिल्में यहां करोड़ों का कारोबार करती हैं, लेकिन वह भारत को असहिष्णु देश मानते हैं.

पार्टी नेताओं का बयानबाजी को बताया गलत
टीवी टुडे नेटवर्क को दिए गए खास इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जहां पार्टी नेताओं की बयानबाजी को गलत ठहराया तो वहीं मीडिया और विपक्ष की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए.

उन्होंने कहा कि वह पार्टी नेताओं और सरकार से इस संबंध में बात करेंगे कि बयानबाजी कम की जाए और किसी भी मुद्दे पर बोलते समय सावधानी बरती जाए. उन्होंने सीएनआर राव की बात का समर्थन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अगर साहित्यकारों और वैज्ञानिकों से मिलते हैं तो यह अच्छा संकेत होगा. उन्हें ऐसा करना चाहिए.

Advertisement

'लेखक और इतिहासकार देश का अंत:करण'
जावड़ेकर ने वित्त मंत्री अरुण जेटली का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने रघुराम राजन या नारायण मूर्ति को बीजेपी विरोधी नहीं कहा. उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है. उन्होंने लेखकों और इतिहासकारों को देश का अंत:करण दिया.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मीडिया ने सिर्फ विजयवर्गीय के ट्वीट को उठाकर हंगामा खड़ा किया है, वरना और भी ट्वीट थे जिनमें बहुत कुछ कहा गया है. उन्होंने कहा कि जो भी नेता मीडिया में बयान दे रहे हैं वह इसके लिए आधिकारिक रूप से मान्य नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement