scorecardresearch
 

नेहरू ने 1962 के युद्ध में पूर्वोत्तर को नीचा दिखाया: किरण रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान 'पूर्वोत्तर के लोगों को नीचा दिखाने के लिए' शनिवार को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधा. सुभाष चंद्र बोस और सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे 'असली नायकों को भुलाने' का कांग्रेस पर आरोप लगाया.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान 'पूर्वोत्तर के लोगों को नीचा दिखाने के लिए' शनिवार को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधा. सुभाष चंद्र बोस और सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे 'असली नायकों को भुलाने' का कांग्रेस पर आरोप लगाया.

Advertisement

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर बीजेपी द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा, '1947 के बाद सरदार पटेल द्वारा 565 से ज्यादा रियासतों को एक साथ लाया गया लेकिन उन्हें श्रेय नहीं मिला. जो नाकाम रहे, असफल रहे, वे इतिहास लिखते रहे.' रिजिजू अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि 1962 के युद्ध में चीनियों ने उनके गांव पर कब्जा कर लिया और असम तक पहुंच गए. जबकि नेहरू ने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया था कि 'हम आपको बचाएंगे' लेकिन बाद में उन्होंने आकाशवाणी पर चीन के सामने 'आत्मसमर्पण' की घोषणा कर दी. रिजिजू ने कहा कि नेहरू ने टाटा, बाय-बाय कहा और हमें छोड़ दिया.' उस समय क्षेत्र को नार्थ ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी (नेफा) कहा जाता था.

रिजिजू ने कहा कि क्षेत्र के देशभक्त लोगों ने उस समय जोर दिया कि भारत को समर्पण करने की जरूरत नहीं है. 'हम भारत नहीं छोड़ेंगे और भारत के साथ एकजुटता से खड़े रहें.' रिजिजू ने कहा, 'यह अफसोस की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री ने हमें छोड़कर देश का समर्पण कर दिया जबकि पटेल ने देश को एकजुट किया. रिजिजू ने कांग्रेस पर असली इतिहास को ढकने, अपनी प्रशंसा करने और देश को सही दिशा में नहीं ले जाने का आरोप लगाया.

Advertisement

मंत्री ने कहा कि 31 अक्टूबर को पटेल की जयंती होने के संबंध में कांग्रेस द्वारा अपने कार्यकाल में ज्यादातर लोगों को अंधेरे में रखा गया. रिजिजू ने कहा कि कई लोग इस बात को नहीं पचा पा रहे हैं कि देश में अब मजबूत प्रधानमंत्री और सरकार है. लोग धर्मनिरपेक्ष तानेबाने का खतरा होने का दावा कर केंद्र के खिलाफ 'मनगढ़ंत कहानी' फैला रहे हैं.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement