पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा को दिल्ली में वह बंगला आवंटित किया गया है जिसमें पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम रहते थे. कलाम वर्ष 2007 में राष्ट्रपति पद का अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद से 10, राजाजी मार्ग में रह रहे थे.
इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘शहरी विकास मंत्रालय द्वारा मुझे 10, राजाजी मार्ग आवंटित किया गया है और मैंने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.’ शर्मा फिलहाल नोएडा के सेक्टर 15 में अपने खुद के मकान में रह रहे हैं.
स्मारक बनाने की हो रही थी मांग
10, राजाजी मार्ग निवास को स्मारक का रूप देने के कलाम के समर्थकों और चाहने वालों की मांग के बारे में शर्मा ने कहा कि लुटियन दिल्ली स्थिति सरकारी बंगलों को स्मारक का रूप नहीं देने की सरकार की नीति है. राष्ट्रीय लोक दल के नेता अजित सिंह ने भी तुगलक रोड स्थिति निवास को चरण सिंह का स्मारक घोषित करने की मांग की थी जिसे सरकार ने स्वीकार नहीं किया था.
रामेश्वरम भेजा जाएगा पूर्व राष्ट्रपति का समान
पूर्व राष्ट्रपति के बंगले को 31 अक्तूबर तक खाली कर दिया जाएगा और उनके सामान को जिनमें उनकी ढेर सारी किताबें और उनकी वीणा शामिल हैं उसे उनके गृह नगर रामेश्वरम ले जाया जायेगा.
शर्मा ने कहा, ‘करीब ग्यारह महीने के बाद मुझे सरकारी मकान मिल रहा है. इससे पहले मुझे सात त्यागराज मार्ग बंगला आवंटित किया गया था लेकिन मैं वहां नहीं जा सका, क्योंकि इसमें जो पहले से रह रहे थे उन्होंने इसे खाली नहीं किया.’