केंद्रीय सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. शुक्रवार को असम के माजुली द्वीप में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने बेचैनी की शिकायत की.
नितिन गडकरी यहां ब्रह्मपुत्र नदी में मालवाहक जलपोत को हरी झंडी दिखाने के लिए आए थे. वो करीब एक घंटा भाषण देने के बाद अपनी कुर्सी पर अपना सिर पीछे टिकाकर आराम करते दिखे.
इस मौके पर कार्यक्रम स्थल पर तैनात चिकित्सकों का एक दल गडकरी को देखने के लिए मंच पर पहुंचा गया. चिकित्सकों ने गडकरी का शुगर लेवल और ब्लडप्रेशर की जांच की और उन्हें खाने के लिए एक केला दिया. स्पीकरों की ध्वनि काफी कम कर दी गई और उनकी सुविधा के लिए उनके पास पेडेस्टल पंखा लगा दिया गया.
माजुली के जिला चिकित्सा अधिकारी शशिधर फुका ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गडकरी का रक्तचाप अस्थायी रूप से बढ़ गया था और अब वह खतरे से बाहर हैं.