scorecardresearch
 

PM के साथ नीरव मोदी की तस्वीर पर बोले जावड़ेकर- राहुल भी नेशनल हेराल्ड केस में अभियुक्त

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी तो पांच हजार करोड़ के नेशनल हेराल्ड केस में जमानत पर बाहर हैं और वो संसद में हम सबसे मिलते हैं. अगर इस दौरान कोई राहुल गांधी के साथ मेरी तस्वीर क्लिक कर लेता है, तो इसका मतलब यह कतई नहीं होता कि मैंने भी उनके साथ अपराध किया है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

Advertisement

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) महाघोटाले के आरोपी नीरव मोदी के साथ PM मोदी की तस्वीर पर घिरी केंद्र सरकार ने कांग्रेस पर करारा पलटवार किया है. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि एक आधिकारिक कार्यक्रम में क्लिक की गई तस्वीर को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधना मूर्खतापूर्ण है.

केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी तो पांच हजार करोड़ के नेशनल हेराल्ड केस में जमानत पर बाहर हैं और वो संसद में हम सबसे मिलते हैं. अगर इस दौरान कोई राहुल गांधी के साथ मेरी तस्वीर क्लिक कर लेता है, तो इसका मतलब यह कतई नहीं होता कि मैंने भी उनके साथ अपराध किया है.''

इस दौरान उन्होंने सरकारी घोटाले और बैंकिंग घोटाले के बीच अंतर भी बताया. उन्होंने कहा कि कॉमन वेल्थ गेम (CWG) घोटाला और 2G घोटाला सरकारी घोटाला था, जो मनमोहन की कलम से निकले थे.

Advertisement

राहुल ने नीरव मोदी के एग्जिबिशन का किया था दौरा, फिर लोन मंजूर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी 13 सितंबर 2013 को नीरव मोदी के दिल्ली में आयोजित एक एग्जिबिशन का दौरा करते हैं और इसके अगले दिन 14 सितंबर 2013 और 27 सितंबर 2013 को इलाहाबाद बैंक की बैठक में मेहुल चोकसी की गीतांजलि जेम्स को 1550 करोड़ रुपये का कर्जे देने का विषय आता है, जिसका इलाहाबाद बैंक के तत्कालीन निदेशक दिनेश दुबे विरोध करते हैं. 14 सितंबर 2013 और 27 सितंबर 2013 को दो बार इलाहाबाद बैंक की मीटिंग में दिनेश दुबे के विरोध के वाबजूद गीतांजलि जेम्स को लोन मंजूर कर दिया जाता है.

इलाहाबाद के तत्कालीन डायरेक्टर पर इस्तीफे का बनाया दबाव

गीतांजलि जेम्स को लोन मंजूर करने को लेकर दिनेश दुबे पर दबाव बनाया जाता है, जिसका उन्होंने आज खुद जिक्र किया है. इसके बाद नवंबर 2013 में दिनेश दुबे ने RBI और फिर वित्त सचिव से मामले की शिकायत की. इस पर वित्त सचिव मामले की जांच करने की बजाय दुबे से ही इस्तीफा देने को कहते हैं. उन्होंने सवाल दागा कि गीतांजलि जेम्स को लोन मंजूर कराने को लेकर वित्त सचिव पर किसका दबाव था.

UPA सरकार के समय का है यह बैंक महाघोटाला

Advertisement

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस बिना वजह आरोप न लगाए, ये महाघोटाला यूपीए सरकार के समय का है. हमारी सरकार में तो यह महाघोटाला पकड़ा गया. उन्होंने कांग्रेस पर सवाल दागा कि आखिर साल 2011 से 2014 तक किसी को इस बैंकिंग महाघपले की भनक क्यों नहीं लगी? उन्होंने दलील दी कि यह बैंक का घोटाला है, सरकार का घोटाला नहीं है. मोदी सरकार की चौकसी की वजह से यह घोटाला खुलकर सामने आया है.

मोदी सरकार ने खुलासा होने के बाद फौरन की कार्रवाई

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जो गलत कर्जे दिए गए, वो UPA सरकार की देन हैं और हमको ये सब विरासत में मिला है. ये बैंक का घोटाला है, न कि सरकार का घोटाला है. लिहाजा इसके लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराना गलत है. उन्होंने कहा कि घोटाले का खुलासा होने के 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की गई. इससे पहले भ्रष्टाचार मामले में इतनी जल्दी कार्रवाई आज तक कभी नहीं हुई. उन्होंने बार-बार दोहराया कि यह घोटाला बैंक के स्तर पर हुआ है और जब सरकार को इसकी जानकारी हुई, तो चुपचाप कार्रवाई की गई. बैंकिंग घोटाले में 36 कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

मनमोहन की कलम से निकले थे CWG और 2G घोटाले

इस दौरान केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर कांग्रेस पर बरसते नजर आए. उन्होंने कहा कि कॉमन वेल्थ गेम (CWG) घोटाला और 2G घोटाला तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कलम से हुआ. कोयला घोटाला ये सरकारी घोटाले हैं. अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के मसले पर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी भी तो पांच हजार करोड़ के नेशनल हेराल्ड केस में जमानत पर बाहर हैं और वो संसद में हम सबसे मिलते हैं, तो क्या इसका मतलब यह है कि जमानत पर रिहा अभियुक्त से हमारा संबंध है?

Advertisement
Advertisement