scorecardresearch
 

जयललिता से अस्पताल जाकर मिले वेंकैया नायडू, कहा- सेहत को लेकर अफवाहें फैलाना गलत

केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने रविवार को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता से मिलने के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि जयललिता पर इलाज का असर हो रहा है. नायडू ने ये भी कहा कि जयललिता की सेहत को लेकर अफवाहें नहीं फैलाई जानी चाहिए.

Advertisement
X
जयललिता 22 सितंबर से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं
जयललिता 22 सितंबर से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं

Advertisement

केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने रविवार को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता से मिलने के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि जयललिता पर इलाज का असर हो रहा है. नायडू ने ये भी कहा कि जयललिता की सेहत को लेकर अफवाहें नहीं फैलाई जानी चाहिए.

'जयललिता पर हो रहा है इलाज का असर'
नायडू ने अस्पताल का दौरा करने के बाद कहा, 'चिकित्सकों ने चल रहे इलाज के बारे में मुझे विस्तृत जानकारी दी. चिकित्सकों ने मुझे बताया कि जयललिता पर इलाज का असर हो रहा है. मुझे विश्वास है कि वह सामान्य हो जाएंगी और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है.'

नायडू बोले- जयललिता की सेहत को लेकर अटकलें लगाना गलत
जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाए जाने पर नायडू ने कहा कि कोई अटकलबाजी और अफवाह नहीं उड़ाई जानी चाहिए क्योंकि अस्पताल उनकी स्थिति के बारे में नियमित तौर पर जानकारी मुहैया करा रहा है. उन्होंने कहा, यह उचित नहीं है, विशेष तौर पर तब जब किसी व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है.'

Advertisement

पुडुचेरी के सीएम भी जयललिता से मिलने अस्पताल पहुंचे
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी सहित कई अन्य नेता भी जयललिता से मिलने अस्पताल पहुंचे. पीएमके नेता एवं लोकसभा सांसद अंबुमणि रामदास ने कहा, हमें बताया गया कि उनकी स्थिति में सुधार है. हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. हम कामना करते हैं कि वह अपना काम जल्द फिर से शुरू करें. नारायणसामी ने कहा, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएं और अपने काम पर लौट आयें. मुझे पूरा विश्वास है कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगी.'

जयललिता 22 सितंबर से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement
Advertisement