scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस पर असम में हुए पांच धमाके, उल्फा ने ली जिम्मेदारी

गणतंत्र दिवस पर असम में 5 बड़े धमाके किए गए हैं. इम हमलों की जिम्मेदरी प्रतिबंधित संगठन उल्फा ने ली है. उल्फा ने नागरिकों से गणतंत्र दिवस नहीं मनाने को कहा था.

Advertisement
X
गणतंत्र दिवस पर असम में भी था हाई अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)
गणतंत्र दिवस पर असम में भी था हाई अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement

  • उल्फा ने असम हमले की ली जिम्मेदारी
  • गणतंत्र दिवस न मनाने की दी थी सलाह

गणतंत्र दिवस के अवसर पर असम के 3 जिलों (डिब्रूगढ़, चराइदेव और तिनसुकिया) में ग्रेनेड के जरिए 5 बड़े धमाके किए गए हैं. ये धमाके रविवार सुबह उस समय हुए, जब गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल था और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. अब इन धमाकों का उल्फा ने जिम्मेदारी ली है.

गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को असम धमाकों से हिल उठा. धमाके की सूचना पाकर अलग-अलग जगहों पर स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ पुलिसबल पहुंचे. जांच में पता चला कि किसी भी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- ब्रू-शरणार्थियों का संकट खत्म, त्रिपुरा में बसाए जाएंगे 34,000 लोग

प्रशासन के मुताबिक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. जहां तीन धमाके डिब्रूगढ़ जिला में हुए, वहीं एक धमाका चराईदेव में हुआ. गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बाद भी यह धमाका हैरान करने वाला है. जाहिर है कि इसी वजह से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी उठा है.

Advertisement

अपराधियों को मिलेगी कठोर सजा

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने इसे आतंकियों की कायराना हरकत कहा है. सर्वानंद सोनोवाल ने एक ट्वीट में कहा कि असम में कुछ स्थानों पर

बम धमाकों की कड़ी निंदा करता हूं. लोगों द्वारा खारिज किए जाने के बाद आतंकवादी संगठनों ने भड़ास निकालते हुए पवित्र दिन के मौके पर दहशत पैदा करने वाली यह कायराना हरकत की है. अपराधियों को सजा देने के लिए हमारी सरकार कठोर कदम उठाएगी.

प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (स्वतंत्र) (उल्फा-1) ने रविवार को महा हड़ताल का आवाह्न करते हुए नागरिकों से गणतंत्र दिवस समारोह नहीं मनाने के लिए कहा था.

यह भी पढ़ें: मन की बात में पीएम बोले- 2022 में गगनयान मिशन मील का पत्थर साबित होगा

Advertisement
Advertisement