कोरोना वायरस की महामाही के बीच देश में छह जुलाई से सभी स्मारक खोले जाएंगे. सरकार के निर्देशों के मुताबिक, सुरक्षा के सभी प्रबंध के साथ देश के अलग-अलग स्मारक खोले जाएंगे. इसमें संस्कृति मंत्रालय और पुरातत्व विभाग के सभी स्मारक खुलेंगे. संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने इस बात की जानकारी दी.
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 16 मार्च की रात देशभर के सभी स्मारकों को बंद करने का आदेश दिया था. 17 मार्च की सुबह से देश के सभी स्मारकों पर ताला लग गया. आगे चलकर अनलॉक-1 में आठ जून से संस्कृति मंत्रलय ने देशभर के 820 स्मारकों को पूजा या प्रार्थना के लिए खोलने की अनुमति भी दी, मगर आगरा के कंटेनमेंट जोन होने के चलते यहां उनमें शामिल 14 स्मारक नहीं खोले जा सके.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बता दें, यह स्मारकों की सबसे लंबी तालाबंदी है. इससे पूर्व ताजमहल वर्ष 1971 में भारत-पाक युद्ध के चलते चार से 18 दिसंबर तक और सितंबर, 1978 में यमुना में बाढ़ के चलते सात दिन बंद रहा था. ताजमहल, जरूर लॉकडाउन और अनलॉक-1 से पूर्व बंद रहा हो, लेकिन अन्य स्मारक पहली बार बंद हुए हैं. पर्यटन उद्योग के लिए मौजूदा दिन किसी बुरे सपने की तरह बीत रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते एहतियातन स्मारकों पर लगाए गए ताले अनलॉक-1 में भी नहीं खुल पाए जिन्हें अब अनलॉक-2 में खोलने का निर्देश दिया गया है.