उन्नाव की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की कार का दुर्घटना ग्रस्त होना अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के लिए गले की हड्डी बनता जा रहा है. विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने इस हादसे को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, दूसरी तरफ अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी हमला बोला है. राष्ट्रीय महिला आयोग की रेखा शर्मा ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से बात कर घटना की जानकारी ली है.
ओवैसी ने कहा है कि पीड़ित लड़की ने यह कहा था कि उसकी जान को खतरा है. उसको कभी भी कुछ भी हो सकता है. भाजपा को इसे गंभीरता से देखना चाहिए. उन्होंने भी हादसे को लेकर आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि एक गाड़ी जिसका कोई नंबर नहीं है, उसमें एक वकील घायल हो जाता है और पीड़िता घायल हो जाती है.
ओवैसी ने कहा कि आप ट्रिपल तलाक के नाम पर मुस्लिम खवातीन की दुहाई दे रहे हैं, अब यह लड़की का रेप हुआ है. उन्होंने कहा कि आरोपी आपकी पार्टी का विधायक है, आप क्या कर रहे हैं? क्या बीजेपी इसपर कोई रिएक्शन देगी? क्या यह बीजेपी की हिप्पोक्रेसी नहीं है? ओवैसी ने मामले की जांच कराने की मांग की.
महिला आयोग ने गठित की टीम
हादसे को राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी गंभीरता से लिया है. रेखा शर्मा ने कहा कि एक टीम का गठन किया गया है, जो दुर्घटना से जुड़े पहलुओं पर करीबी नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हादसे पर डीजीपी से भी बात की. उन्होंने कहा कि आरोपी एक अपराधी है. उसे किसी भी राजनीतिक दल का अंग होने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. जांच जारी होने का हवाला देते हुए शर्मा ने हादसे के संबंध में और कुछ कहने से इनकार किया.
बता दें कि रविवार को रेप पीड़िता की कार में रविवार को ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी का निधन हो गया था, जबकि पीड़िता ट्रॉमा सेंटर में जिंदगी की जंग लड़ रही है. डॉक्टरों के अनुसार उसे फेफड़े में चोट आई है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.