उन्नाव गैंगरेप पीड़िता राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है. जहां पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. सफदरजंग अस्पताल की ओर से जानकारी मिली कि उसकी हालत में सुधार नहीं है. अभी वेंटिलेपर पर है. हालांकि डॉक्टर उसे बचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
अस्पताल की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि वह 90 फीसदी जली हुई है, ऐसे हालात में बचना मुश्किल है. सफदरजंग अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने कहा कि 90 फीसदी जली हुई पीड़िता बेहोश है. अगले 24 से 48 घंटे काफी अहम हैं.
बता दें कि उन्नाव रेप पीड़िता को गुरुवार देर रात लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल से एयरलिफ्ट करके दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Dr Sunil Gupta, Medical Superintendent of Safdarjung Hospital, Delhi: The victim (woman who was set ablaze in Unnao,UP and was later airlifted to Delhi yesterday) has received 90% burn injuries. We have put her on ventilator. Her vitals are fine but she is unconscious. pic.twitter.com/RkvXJobJRL
— ANI (@ANI) December 6, 2019
पीड़िता के भाई ने कहा- आरोपियों को छोड़ना नहीं
दिल्ली की सफदरजंग अस्पताल में उन्नाव कांड की पीड़िता का इलाज चल रहा है. इलाज के दौरान पीड़िता ने भाई से कहा कि आरोपियों को छोड़ना नहीं. पीड़िता ने कहा कि वो मरना नहीं चाहती, आरोपियों को छोड़ना मत. अभी पीड़िता की हालत गंभीर है.
मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक रेप पीड़िता को जलाने के मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में संज्ञान लेते हुए पीड़िता के इलाज में मदद और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
क्या है पूरा मामला?
उन्नाव में गुरुवार को रेप पीड़िता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की गई. इस घटना में युवती 90 फीसदी जल गई. ग्रामीणों ने मुताबिक 90 फीसदी जलने के बाद भी पीड़िता घटनास्थल से एक किलोमीटर तक पैदल चली और मदद की गुहार लगाई. पीड़िता ने खुद ही 112 पर फोन किया और पुलिस से आपबीती बताई. पीड़िता के फोन के बाद ही पीआरवी और एंबुलेंस पहुंची थी. जिसके बाद उसे लखनऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से दिल्ली सफदरजंग रेफर कर दिया गया था.