scorecardresearch
 

उन्नाव रेप केस पर बोले JDU नेता- MLA को पहले दिन ही गिरफ्तार करना चाहिए था

उन्होंने कहा, 'रेप और दुर्बल वर्गों के साथ अत्याचार के प्रति एनडीए की जीरो टॉलरेंस की नीति रही है. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार को विधायक के मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी. सबूत इकट्ठा किए जाने चाहिए थे.'

Advertisement
X
केसी त्यागी
केसी त्यागी

Advertisement

उन्नाव रेप के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) भी सामने आ गई है. जेडीयू नेता केसी त्यागी का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार को कुलदीप सेंगर को पहले दिन ही गिरफ्तार कर पूछताछ करनी चाहिए थी, ताकि सरकार की फजीहत होने से बच जाती.

उन्होंने कहा, 'रेप और दुर्बल वर्गों के साथ अत्याचार के प्रति एनडीए की जीरो टॉलरेंस की नीति रही है. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार को विधायक के मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी. सबूत इकट्ठा किए जाने चाहिए थे.'

वहीं बीजेपी के सांसद और मंत्रियो के उपवास पर केसी त्यागी ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल को चंपारण में प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि कांग्रेस और अन्य दलों की लोकसभा और राज्यसभा के सत्र ना चलने देने की जो मनमानी थी, उसके खिलाफ गांधीगिरी करेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हम पीएम की गांधीगिरी के इस प्रयास का सम्मान करते हैं. यह उपवास किसी के लिए ईर्ष्या बदले की भावना से नहीं. बल्कि अपने आत्मबल संग्रह करने के लिए विपक्ष पर मनोवैज्ञानिक दबाव डालने के लिए किया जाता है. मैं प्रधानमंत्री और उनके पार्टी सांसद विधायकों द्वारा की गई इस गांधीगिरी की प्रशंसा करता हूं.'

Advertisement
Advertisement