scorecardresearch
 

उन्नाव रेप केसः SC का आदेश- कैलाश सत्यार्थी के NGO को बनाओ पक्षकार

उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के एनजीओ 'बचपन बचाओ आंदोलन' को भी पक्षकार बना कर इस मामले में उसकी मदद लेने का निर्देश दिया है.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप केस को 45 दिनों में खत्म करने का निर्देश दिया है (फाइल)
सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप केस को 45 दिनों में खत्म करने का निर्देश दिया है (फाइल)

Advertisement

उन्नाव रेप केस की पीड़िता की मां की ओर से लिखी गई चिट्ठी सुप्रीम कोर्ट में नहीं मिलने पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने रजिस्ट्रार से जवाब तलब किया है. साथ ही देश की शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के एनजीओ 'बचपन बचाओ आंदोलन' को भी पक्षकार बना कर इस मामले में उसकी मदद लेने का निर्देश दिया है.

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने अपने फैसले में कहा कि कैलाश सत्यार्थी के एनजीओ 'बचपन बचाओ आंदोलन' को भी केस में पक्षकार बना कर इस मामले में उसकी मदद लिया जाए. तत्काल सुनवाई के लिए इस एनजीओ को एक पार्टी बनाया जाए.

letter_080119103514.png

कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने पूछा कि जब पीड़िता के परिवार की तरफ से चिट्ठी लिखी गई थी, तो 30 जुलाई तक जनहित याचिका के सेक्शन में यह चिट्ठी हमारे सामने क्यों नहीं आई. इस पर कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल ने जवाब दिया कि हर महीने अदालत में 6000 से ज्यादा चिट्ठियां आती हैं. इस महीने करीब 6800 पत्र आए हैं.

Advertisement

सॉलिसिटर जनरल ने अपने जवाब में कहा कि जब उन्नाव से जुड़ा मामला सामने आया तो हमने तत्काल यह चिट्ठी कोर्ट के सामने पेश कर दी. हमें पहले पीड़िता का नाम और परिवार का नाम नहीं पता था, इसलिए हमें चिट्ठी को सामने रखने में दिक्कत हुई.

सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता की ओर से लिखी चिट्ठी के दबे रहने के मामले की जांच के लिए सेक्रेटरी जनरल को आदेश दिया और इसे 7 दिन में पूरा करने को कहा है. जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट के एक जज को सौंपी जाएगी. जांच से यह पता चल जाएगा कि कोर्ट तक चिट्ठी नहीं मिलने के मामले के दोषी रजिस्ट्री वाले हैं या गलती और लापरवाही प्रशासनिक शाखा के अधिकारियों की ओर से की गई.

अदालत के नियमों के मुताबिक, जो भी चिट्ठी चीफ जस्टिस के लिए लिखी जाती है, उनकी स्क्रीनिंग की जाती है और फिर उसके बाद उन्हें संबंधित विभागों को सौंप दिया जाता है.

पूरा मामला तब सामने आया जब कुछ दिन पहले यह बात सामने आई थी कि उन्नाव रेप केस पीड़िता की मां ने 12 जुलाई को चीफ जस्टिस के नाम चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने लखनऊ से केस ट्रांसफर करने की मांग की थी. हालांकि, ये चिट्ठी चीफ जस्टिस तक नहीं पहुंच पाई थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement