उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई सड़क हादसे की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. मंगलवार को ये मसला संसद में गूंजा और लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने सरकार पर हमला बोला. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मांग करते हुए कहा कि इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह को जवाब देना चाहिए. तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से समाजवादी पार्टी पर एक्सीडेंट का आरोप मढ़ा गया क्योंकि ट्रक सपा के एक नेता का था.
सरकार पर बरसी कांग्रेस
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उन्नाव की घटना सभ्य समाज के ऊपर कलंक है. उन्होंने कहा कि रेप मामले की CBI जांच हो रही है फिर भी सरकार पीड़ितों की सुरक्षा नहीं दे पा रही है. चौधरी ने कहा कि पीड़िता ने मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी, उत्तर प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था बना पाने में पूरी तरह विफल रही है.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि पीड़िता के कई परिजनों की पहले ही मौत हो चुकी है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस मसले पर गृह मंत्री को सदन में जवाब देना चाहिए, हम किस समाज में रह रहे हैं. पीड़िता के साथ दर्दनाक घटना घट रही है और सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए.
बीजेपी ने सपा पर साधा निशाना
एक तरफ विपक्ष ने सरकार पर सवाल किया तो भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि जिस ट्रक से हादसा हुआ है वह सपा नेता का है, विपक्ष सबूत मिटाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की है और यह हादसा हो सकता है, लेकिन सपा और कांग्रेस इसे बीजेपी की साजिश बता रहे हैं.
बीजेपी सांसद ने कहा कि सपा नेता का ट्रक था और इसलिए यह सरकार पर निशाना साध रहे हैं. यूपी में विपक्ष की कोई जमीन नहीं बची है और योगी सरकार को बदनाम करने की कोशिश हो रही है.
साध्वी निरंजन ज्योति ने भी कहा कि जिस समाजवादी पार्टी के नेता का ट्रक था, वह मेरे ही क्षेत्र का है. वो अपनी पार्टी के लिए काम कर रहा है और बीजेपी को बदनाम कर रहे हैं. क्योंकि ट्रक सपा नेता का है, इसलिए समाजवादी पार्टी बीजेपी पर आरोप मढ़ना चाह रही है.
गौरतलब है कि मंगलवार सुबह ही ये बात सामने आई थी कि एक्सीडेंट करने वाला ट्रक SP नेता नंदू पाल के बड़े भाई देवेंद्र पाल का है. हादसे के बाद फतेहपुर के जेल रोड पर देवेंद्र पाल के मकान में ताला बंद है. बताया जा रहा है कि देवेंद्र पाल ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तोर गांव के रहने वाले हैं.